गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड सिविल सेवा आयोग का 11वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सदर प्रखंड के चेतना गांव के एक परिवार के दो लोगों का चयन हुआ है। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ गांव में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। चेतना गांव निवासी और वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी आनंद कुमार तिवारी के परिवार से बड़ी पुत्रवधू अर्चना कुमारी को 152वां रैंक और छोटे पुत्र सत्यम गर्ग को 21वां रैंक मिला। एक ही परिवार के दो सदस्यों के चयन पर पूरे गांव के लिए गर्व का विषय बन गया। परिजनों ने बताया कि अर्चना कुमारी फिलहाल लातेहार जिलांतर्गत के सीएम एक्सीलेंस प्लस टू उच्च विद्यालय में पीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने व्यस्त शिक्षकीय जीवन के बावजूद सिविल सेवा की तैयारी में खुद को समर्पित रखा। उनका यह चयन इस बात का उदाहरण है कि समर्पण...