प्रयागराज, नवम्बर 12 -- मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देश पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में चेतना और समाजिक सद्भावना जगाने के उद्देश्य से एकता यात्रा निकाली गई। ललिता देवी मंदिर से यात्रा को मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा ललिता देवी मंदिर से प्रारंभ होकर रमा देवी, खत्री पाठशाला, टैगोर पब्लिक, अतरसुइया चौराहा, रानीमंडी, कोतवाली, गुड़मंडी, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज होते हुए मसूरिया माई मंदिर (कीडगंज) पर संपन्न हुई। पूरी यात्रा में मंत्री और पूर्व महापौर हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे। जिस मार्ग से यात्रा गुजरी लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मेरा युवा भारत की उपनिदेशक जागृति पांडेय ने बताया कि पदयात्रा का...