रिषिकेष, नवम्बर 19 -- परमार्थ निकेतन एवं ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस ने डिवाइन शक्ति‍ फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को विश्व शौचालय दिवस और विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 500 से अधिक स्कूली बच्चों, शिक्षकों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सफाई मित्रों, समुदाय प्रतिनिधियों और सहयोगी संस्थाओं ने सहभाग किया। कार्यक्रम में डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं जीवा की अंतराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि स्वच्छता केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह हमारी चेतना, संस्कार और करुणा का विस्तार है। जब हम बच्चों को स्वच्छता, पोषण और गरिमा का उपहार देते हैं, तब हम न केवल उनका भविष्य उज्ज्वल बनाते हैं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की प्रगति की नींव रखते हैं। हमारे सफाई मित्र समाज के सच्चे नायक हैं, उनका सम्मान, सुरक्षा औ...