रामगढ़, मई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट ने गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला में महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस दौरान उनके तैल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके महान कार्यो को याद किया गया। कहा गया कि महाराणा प्रताप मेवाड़ के गौरव, जिन्होंने अपनी वीरता और साहस से इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया। कहा गया कि यह दिन महाराणा प्रताप के जन्म के प्रतीक रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। कहा कि चेतक की सवारी, तलवारों की छाप और इतिहास में अमर हुआ महाराणा प्रताप। चेतना शाखा की ओर से वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने संस्कृतिक वेशभूषा में ...