गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। उदयपुर से दिल्ली आ रही चेतक एक्सप्रेस से एक महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला के पर्स में दो मोबाइल, तीन लाख रुपये नकद और अन्य सामान था। जीआरपी गुरुग्राम ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उदयपुर की दुर्गा कॉलोनी निवासी सकीना ने बताया कि वह 20 अक्टूबर को परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी। उन्होंने चेतक एक्सप्रेस के बी डिब्बू में चार टिकट बुक करवाई थी। सफर के दौरान उसकी आंख लग गई। इसका फायदा उठाकर कोई व्यक्ति उसका पर्स चोरी कर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...