गुड़गांव, अप्रैल 11 -- रेवाड़ी,संवाददाता। चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिल्ली के लिए सवार हुए एक यात्री का चार्जिंग में लगा मोबाइल फोन चोरी हो गया। जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में बैंगलोर के किसलय कुमार सिंह ने कहा कि वह चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। वह ट्रेन में अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगाकर सो गया। सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसका मोबाइल फोन गायब था। उस समय ट्रेन रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। उसे शक है कि रेवाड़ी में चोर उसका मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत रेवाड़ी,संवाददाता। बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला झज्जर के गांव खेड़ी सुल्...