बेगुसराय, जुलाई 17 -- बलिया, एक संवाददाता। चेचियाही ढाब में बुधवार को बाढ़ का पानी फैलने के बाद गुरुवार से जिलाधिकारी के आदेश के बाद चेचियाही ढाब के पुलिया पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया गया है। बलिया सीओ रवि कुमार की देखरेख में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जाता है कि चेचियाही ढाब में बने पुल पर रेलिंग नहीं रहने के कारण प्रत्येक वर्ष दियारा क्षेत्र के लोगों की डूबने से मौत हो जाती थी। वर्ष 2013 से लेकर 2024 तक आई बाढ़ में आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विगत वर्ष भी डूबने से भवानंदपुर पंचायत के शाहपुर एवं ताजपुर पंचायत के मीरअलीपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। उनलोगों की मौत के बाद आंदोलन भी हुआ। मौत के बाद आनन-फानन में प्रशासन के द्वारा बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर खानापूरी कर ...