बेगुसराय, जुलाई 20 -- बलिया, एक संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र के नये-नये इलाकों में फैलने लगा है। शनिवार की शाम बाढ़ का पानी लखमिनिया-मसूदनपुर पथ के चेचियाही ढाब की सड़क पर फैल जाने से क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लोग बाढ़ के पानी से होकर जान जोखिम में डाल कर पैदल व वाहन सहित पार करने को मजबूर हैं। अगर इसी तरह जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो आने वाले एक-दो दिन में चेचियाही ढाब को पैदल पार करना मुश्किल हो जाएगा। रविवार को करीब एक फीट से अधिक पानी सड़क पर बह रहा था जिससे होकर लोग पैदल एवं वाहनों सहित आवागमन कर रहे थे। इधर, रविवार की अहले सुबह बाढ़ का पानी भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर गांव के चारों तरफ फैल गया। साथ ही, शिवनगर मध्य विद्यालय के प्रांगण सहित गांव से निकलने वाले मुख्य पथ पर भी ...