बलिया, अप्रैल 23 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव पर मंगलवार को राजकीय होम्योपैथिक विभाग की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। शुभारंभ डॉ. आशुतोष कुमार यादव ने फीता काटकर किया। चिकित्सकों की टीम ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा जरूरत के अनुसार दवा दी और रोगों से बचाव के लिए सलाह दी गई। शिविर का आयोजन शासन के निर्देश पर होम्योपैथ विभाग की ओर से किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने बच्चों को विभिन्न सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रामक रोगों एवं उसके प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही चेचक से बचाव के लिए सभी बच्चों को रोकथाम दवा पिलाई गई। चिकित्सकों ने बच्चों के दांत, आंख, नाक, कान, त्वचा एवं विशेष लक्षणों की जांच कर सावधानी बरतने तथा बचाव क...