एटा, मई 1 -- चेक देकर रूपये उधार लिए। रूपये देने के बाद चेक मांगने पर नहीं दिए है। चेक में धोखाधड़ी कर ली है। कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली नगर के मोहल्ला श्याम बिहार कालोनी निवासी वीरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पिता ओमप्रकाश ने 2016 में अपनी डेरी के पशुओं के लिए इन्द्रपाल सिंह निवासी द्वारिकापुरी से एक लाख का भूसा उधार खरीदा था और गारंटी बतौर एक लाख का चेक विजया बैंक का दिया था। पिता ने दो माह बाद ही एक लाख नगद का भुगतान पीयूष, मनोज के सामने कर दिया था। रूपये देने के बाद ओमप्रकाश ने चेक वापस मांगा तो वह टालमटोल कर दी और कह दिया कि पत्नी चेक रखकर भूल गई हैं। चेक वापस नहीं किया। आरोप है कि पार्टीबन्दी के कारण पिता से धोखाधड़ी करके झूठे मुकदमे में फंसाकर रूपया ऐठने का मन बना लि...