गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली इलाके के एक बैंक से चेक की कूटरचना करके फर्जी तरीके से लाखों रुपये के भुगतान कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान ब्रह्मपुरी, थाना न्यू उस्मानपु नार्थ ईस्ट दिल्ली निवासी हर्षित मिश्रा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में टोनिका सिटी, गाजियाबाद में रहता है। पुलिस के मुताबिक, मामला भारतीय स्टेट बैंक की एसएमई आसनसोल शाखा से जुड़ा है। यहां मेसर्स मैथन स्टील पावर लिमिटेड के नाम से संचालित कैश क्रेडिट खाता से धोखाधड़ी कर बड़ी रकम निकाली गई थी। कंपनी की ओर से 23 सितंबर 2020 को मित्तल ट्यूब कंपनी के नाम 34,102 हजार रुपय...