लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- पलियाकलां, संवाददाता। गन्ना विकास परिषद में कार्यरत संविदा कंप्यूटर आपरेटर को फर्जी चेकों से लाखों रुपये का सरकारी धन हड़पने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया था कि बैंक खाते के मिलान के दौरान पता चला कि चेक संख्या 627349 से आठ लाख रुपये और चेक संख्या 627303 से सात लाख रुपये फर्जी रूप से निकाले गए हैं। जांच में सामने आया कि दोनों चेकों पर अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर और मुहर लगाकर संबंधित राशि अजय कुमार शर्मा नामक व्यक्ति के खाते (एक्सिस बैंक, गाजियाबाद) में स्थानांतरित की गई थी। अजय कुमार शर्मा जो एआइजी नाइन वेंचर्स इंडिया प्रालि संस्था का संविदा कर्मी है और परिषद कार्यालय में कं...