रांची, जुलाई 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। न्यू बांधगाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने हरेंद्र सिंह और उनके परिवार पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने हरेंद्र समेत उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि शनिवार की सुबह वह गाय का दूध निकाल रहे थे। उसी समय सभी आरोपी उनके घर आए और ब्याज का पैसा मांगने लगे। जबकि, वह सारा पैसा उन्हें चुकता कर चुके थे। उनके हस्ताक्षरयुक्त चेक वापस मांगा तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनका सिर फोड़ दिया। शोर मचाने पर उनकी पत्नी व परिवार के सदस्य पहुंचे और आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। उनकी पुत्री के कपड़े फाड़ दिए। धमकी दी कि कॉलेज जाने पर उसे वह अगवा कर देगा, जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...