प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चेक भुगतान में नई व्यवस्था की घोषणा की गई है। इससे अब चेक से भुगतान कुछ ही घंटों में हो सकेगा। इस नई पहल का सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से स्वागत किया गया। अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने बताया कि यह निर्णय व्यापार जगत और उपभोक्ताओं के विश्वास को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम है। वहीं महामंत्री शिव शंकर सिंह ने कहा कि इससे छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े उद्यमियों तक सभी को प्रत्यक्ष लाभ होगा। व्यापार मंडल ने आरबीआई के इस निर्णय के लिए आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...