पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर, संवाददाता। बैंक प्रबंधक ने गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर एक महिला और उसके पति के संयुक्त खाते की चेक बुक बिना अनुमति जारी कर एक लाख से अधिक की धनराशि निकाल ली। जानकारी लगने पर महिला शिकायत करने गई तो बैंक कर्मियों ने अभद्रता करते हुए महिला को भगा दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बैंक प्रबंधक स्टाफ और एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा की रहने वाली सुमित्रा सरकार पत्नी ऋषिकेश सरकार का शेरपुर कलां की एक बैंक में संयुक्त खाता है। सुमित्रा ने बताया कि उन्होंने कभी अपने खाते की चेक बुक जारी नहीं कराई। गांव के निरंजन मंडल पुत्र निर्मल मंडल का बैंक में आना जाना है। उसने बैंक प्रबंधक और स्टाफ की मिली भगत के चलते उनके खाते की चेक बुक जारी कर ली। उसके बाद चेक लगाकर ...