प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। चेक बाउंस के मामले में आरोपित शिक्षक रोशन लाल पाल को एक वर्ष की कैद और 19 लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। यह आदेश चेक बाउंस मामले की विशेष अदालत के जज नरेन्द्र देव मिश्र ने श्यामजी सिंह परिवादी के अधिवक्ता संदीप कुमार मिश्र एवं आरोपित शिक्षक रोशन लाल पाल के अधिवक्ता के तर्कों को सुनकर दिया। श्यामजी सिंह निवासी कालिंदीपुरम आवास योजना, राजरूपपुर ने परिवाद में आरोप लगाया था कि रोशन लाल पाल निवासी मेडिकल कॉलेज चौराहा और वह दोनों ही केपी इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक हैं। दोनों के मध्य अच्छे सम्बन्ध हैं। इसी के चलते रोशन लाल पाल ने उनसे अपनी मां की बीमारी के इलाज के लिए 18 मई 2018 को 16 लाख रुपये की मांग की और यह वादा किया कि एक वर्ष में वापस कर देंगे। जिस पर श्यामजी सिंह ने रोशन लाल पाल...