नोएडा, जून 29 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष न्यायालय ने चेक बाउंस मामले में महिला को दोषी करार देते हुए एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही, 36 लाख का जुर्माना भी लगाया। इसमें से 35.75 लाख रुपये शिकायतकर्ता को मुआवजे के रूप में देने का आदेश दिया, जबकि 25 हजार सरकारी खजाने में जमा होंगे। अधिवक्ता सचिन नागर ने बताया कि गीता आहूजा निवासी डेल्टा-2 का आरोप था कि उपदेश कौर निवासी गगन विहार एक्सटेंशन ने अपने बेटे से जुड़े आपराधिक मामले में समझौते के तहत 55 लाख की देनदारी स्वीकार की। इसमें से पांच लाख रुयपे का नगद भुगतान किया और शेष राशि दो चेक के जरिए चुकाने का वादा किया। इन दोनों चेक की राशि क्रमशः 19 लाख और 31 लाख थी। उन्होंने 31 अगस्त 2017 को 19 लाख का चेक बैंक में जमा किया, जो बाउंस हो गया। 31 लाख का चेक सिग्नेचर मिसमैच के कार...