रुद्रपुर, जुलाई 5 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में सुरेश पुत्र दिलेराम निवासी गुप्ता मेडिकल कॉर्नर गोल मार्केट, मूल निवासी ग्राम पटेरी थाना पुलभट्टा, बृजलाल पुत्र रामचंद्र निवासी खेड़ा और जाकिर अली उर्फ अरमान कारपेंटर पुत्र जाहिद अली प्रीत विहार फेस-2 शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, उपनिरीक्षक जितेन्द्र खत्री, उपनिरीक्षक प्रदीप कोहली शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...