उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। संवाददाता। गौतमबुद्धनगर की विशेष न्यायालय ने बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष रामजी गुप्ता के खिलाफ चेक बाउंस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है। न्यायाधीश ने पुलिस को आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पेश करने के निर्देश दिए हैं। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी सुनील के मुताबिक बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष रामजी गुप्ता पर उसके कुछ रुपये का बकाया था। सुनील के मुताबिक अदायगी के लिए पालिका अध्यक्ष ने उसे चेक दिया था, लेकिन वह बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इसके बाद सुनील ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में गुप्ता को बार-बार नोटिस और समन भेजे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। जमानत मिलने के बाद भी अदालत से अनुपस्थित रहने पर अदालत ने अब कड़ा रुख अपनाया है। विशेष अदालत ने बुधवार को चेक बाउंस म...