लातेहार, जून 19 -- लातेहार, सावंददाता। चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे पंकज कुमार यादव को शशि भूषण शर्मा की अदालत ने जुर्माना लगाते हुए जेल भेज दिया। जज ने आरोपी पंकज कुमार यादव पर 50 हजार की अतिरिक्त जुर्माना लगाते हुए नौ माह का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। मामला वर्ष 2018 का है चंदवा निवासी कृष्ण गोपाल साहू को हजारीबाग निवासी पंकज कुमार यादव ने ढाई लाख का चेक दिया था। गोपाल साहू जब बैंक पहुंचे तो बैंक ने राशि अभाव में चेक बाउंस कर दिया। गोपाल साहू ने चेक बाउंस का मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। वही केस होने के बाद से ही आरोपी पंकज यादव फरार चल रहे थे। अदालत ने आरोपी को ढाई लाख के आलवा जुर्माना की राशि 50 हजार मिलाकर 3 लाख रूपये परिवादी को ससमय देने का निर्देश दिया,नहीं देने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। परिवाद...