रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में दो फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान चरणजीत सिंह और गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों रायपुर, पोस्ट कालीनगर, थाना रुद्रपुर के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त चेक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...