मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। चेक बाउंस के मामले की जांच करने में शिथिलता बरतने का आरोप काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस पर लगाया गया है। यह आरोप शिवपुरी गली नंबर-तीन दामुचक निवासी राधा रमण ने लगाया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिदेशक को आवेदन भेजा है। इसमें कहा है कि उन्होंने अपने परिचित कुढ़नी थाना के किशुनपुर मोहिनी गांव के व वर्तमान में सदर थाना के भीखनपुरा में रह रहे अंजनी कुमार को 7.50 लाख रुपये दिये थे। इसका तगादा करने पर उन्होंने चेक दिया। बैंक में जमा करने पर राशि के अभाव में यह चेक बाउंस हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...