महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चेक बाउंस के मामले में वांछित चल रहे थाना क्षेत्र के महुआ अड्डा निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित प्रमोद कुमार के विरुद्ध 2019 में चेक बाउंस के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूजा ट्रेडिंग कंपनी के प्रमोद कुमार द्वारा जारी किया गया चेक बाउंस हो जाने के मामले में वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के दौरान अभियुक्त द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। कोर्ट के आदेश पर नौतनवा पुलिस ने अभियुक्त को उसके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में प्रमोद कुमार वांछित चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिं...