नोएडा, जुलाई 10 -- चेक बाउंस के मामले में महिला को दोषी ठहराया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। न्यायालय ने महिला को चेक बाउंस के मामले में दोषी करार दिया है। मामला 2.80 लाख रुपये के चेक बाउंस का है, जिसमें आरोपी ने खुद को एक बैंक की रीजनल मैनेजर बताकर व्यापारी आनंद गोयल से धोखाधड़ी की थी। अधिवक्ता के मुताबिक सेक्टर-62 निवासी आनंद गोयल ने अपनी शिकायत में बताया था कि द्वीपमाला कुमारी ने उनसे मिलकर खुद को बैंक की रीजनल मैनेजर बताया। इसके बाद व्यक्तिगत जरूरत के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग की और वादा किया कि वह समय पर रुपये वापस कर देगी। विश्वास के आधार पर पीड़ित ने द्वीपमाला को रुपये दिए। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि वह बैंक में काम ही नहीं करती। आरोप है कि द्वीपमाला ने रुपये वापस करने के लिए 19,500 रुपये और दो लाख 80 हजार 500 रुपये का चेक दिया। ...