मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेक बाउंस के मामले में फरार चल रही आरोपित वंदना कुमारी को पुलिस ने पकड़ा लिया है। वह नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने मंगलवार रात उसके घर पर छापेमारी कर उसे दबोचा। बुधवार को पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। नगर थाने के प्रभारी थानेदार मोहन कुमार ने बताया कि आरोपित वंदना के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था। वारंट के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...