बागेश्वर, अप्रैल 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। न्यायिक मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या बोरा की अदालत ने चेक बाउंस के मामले में आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए चार लाख, दस हजार का अर्थदंड से दंडित किया है। इसमें से चार लाख की राशि बतौर प्रतिकार पीड़ित तथा दस हजार राज्य सराकर के खाते में डालने के निर्देश दिए हैं। अर्थदंड नहीं देने पर एक महीने की साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। पीड़ित की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विनोद भट्ट ने बताया कि पंकज चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गडेरा ने प्रताप सिंह शाही पुत्र जैत सिंह निवासी असों से सोप स्टोन व्यापार के लिए 25 लाख रुपये लिए। कारोबार नहीं चलने के कारण धनराशि वापस के एवज में एक नवंबर 2023 को चार-चार लाख के दो चेक तथा शेष धनराशि का एक और चेक स्टेट बैंक खाता संख्या 403034411540 का दिया। दोनेां चेकों को उन्होंने भुग...