आगरा, नवम्बर 20 -- चेक डिसऑनर के आरोपित रेलवे कर्मी को अदालत ने तलब किया है। एसीजेएम बटेश्वर कुमार ने आरोपित को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। वादी मोहित परमार निवासी पटेल नगर जीवनी मंडी ने अधिवक्ता बलवीर सिंह धाकरे के माध्यम से अदालत में वाद दायर किया है। बताया कि रेलवे विभाग में कार्यरत विपक्षी ने उनसे 1.80 लाख रुपये उधार लिए थे। तगादा करने पर उसने चेक दिया जो बैंक में डिसऑनर हो गया। विधिक नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...