मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। चेक बाउंस से जुड़े एनआई एक्ट के आठ साल पुराने मामले में फरार आरोपित की तलाश में दिल्ली पुलिस ने काजीमोहम्मदपुर थाना के सादपुरा मोहल्ले में छापेमारी की। हालांकि, आरोपित अपने घर पर नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने उसके परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए आरोपित मुकेश कुमार को न्यायालय में हाजिर कराने के लिए कहा। काजी मोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दिल्ली के आदर्शनगर थाने की पुलिस मुकेश के नाम का वारंट लेकर आई थी। आरोपित के परिजनों को मामले की जानकारी देकर लौट गई है। मामला चेक बाउंस से जुड़े केस का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...