भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस की सख्ती बढ़ेगी। मुख्यालय स्तर पर इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय ने दूसरे राज्यों और नेपाल से लगने वाली सीमा पर विशेष चौकसी बरतने को कहा है। सीमा पर चेकपोस्ट भी स्थापित किए जाएंगे। पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। भागलपुर में भी इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। चेकपोस्ट पर पुलिस और उत्पाद विभाग के पदाधिकारी होंगे प्रतिनियुक्त शराब की तस्करी पर रोक को लेकर स्थापित किए जाने वाले चेकपोस्ट पर पुलिस के साथ ही उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। भागलपुर की बात की जाए तो इसको लेकर एसएसपी हृदय कांत ने निर्देश दिया है। उन्होंने चेकपोस्ट से होकर आने जाने व...