बक्सर, जुलाई 8 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट पर शराब से लोड एक ट्रक पकड़ा। ट्रक से करीब 16 सौ लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की पुलिस चेक पोस्ट पर रोज की तरह मंगलवार को भी वाहनों की जांच-पड़ताल में लगी थी। इसी बीच एक खाली ट्रक आया। बाहर से खाली दिख रहे ट्रक की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। ट्रक के ऊपरी हिस्से में शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने 180 कार्टूनों में बंद करीब 16 सौ लीटर शराब बरामद की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनीस अहमद बताया। वह यूपी के बिजनौर का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...