औरंगाबाद, अक्टूबर 22 -- औरंगाबाद जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चेक पोस्ट पर सख्ती के साथ जांच होगी। बुधवार को कई जगहों पर चेक नाका का निरीक्षण किया गया। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के फेसर थाना अंतर्गत गैटरा, मुरादपुर स्थित चेक पोस्ट पर निरीक्षण किया। इस दौरान यहां प्रतिनियुक्ति स्टैटिक निगरानी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि सभी वाहनों की सतर्कता के साथ जांच करनी है। शराब, नगदी और आपत्तिजनक सामानों की विधिवत जांच करनी है। यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो इसकी जानकारी देनी है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों से सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा गया। 24 घंटे यहां टीम काम करेगी। गोह विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक के द्वारा गोह प्रखंड ...