गया, अगस्त 5 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित चेक पोस्ट पर विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गई। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में 216 बोतल विदेशी शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक गया जी जिले के टनकुप्पा और चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समेतिक जांच चौकी, डोभी पर कार्रवाई की गई। जांच चौकी के इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार के नेतृत्व में टीम को अलर्ट कर दिया गया। सोमवार की रात झारखंड की ओर से आ रही मारुति सुजूकी एस4 कार रुकवायी गयी। जांच में कार की साइड लाइट और अन्य बॉडी में छिपाकर तस्करी की जा रही 216 बोतल विदेशी शराब निकली। 81 लीटर शराब के साथ चालक और साथ में रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक टनकु...