बगहा, सितम्बर 8 -- बरवत सेना से पथरी घाट जीएमसीएच तक बनने वाले फोरलेन सड़क से चेक पोस्ट, शांति चौक, बरवत पसराइन, पूर्वी करगहिया के फुटपाथी दुकानदारों को दुकान उजड़ने की चिंता सता रही है। लगभग 50 वर्षों से यहां के दुकानदार और कारीगर छोटी पूंजी लगाकर सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण होने से इनकी दुकान हटाई जा सकती है। इससे दुकानदार भयभीत हैं। 200 से लेकर400 रुपए प्रतिदिन मुश्किल से ये दुकानदार कमा पाते हैं। इसमें से 50 फीसदी से ज्यादा छोटे कारीगर हैं, जो बैग सिलाई, दर्जी का काम, फल दुकान, सब्जी दुकान आदि व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। राहुल कंजर, मुगल अंसारी, जुमन अंसारी, गोपाल जी शाह ने बताया कि यहां के अधिकांश दुकानदार पुश्तैनी पेशा से जुड़े हुए हैं। इनके जीविका का का साधन यही दुकानदारी और कारोबार ह...