गुमला, मई 17 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रामतोल्या गढ़ाटोली के निकट जोकेया टोली नाला पर लगभग 92 लाख रुपये की लागत से बने सीरीज चेक डैम निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में बड़ा खुलासा हुआ। जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पिछले दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। संवेदक द्वारा रेजा को तीन सौ और मिस्त्री को Rs.पांच सौ रूपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी देने की बात कही गई थी,लेकिन आज तक किसी को भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों ने यह भी बताया किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मजदूरी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। जिसे जांच का विषय बताया गया।बैठक में जिप सदस्य ने कहा कि ग्रामीण किस...