मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना कुन्दरकी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के बाद भी अवैध और डग्गामार वाहन संचालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते वाहन चालक ओवरलोडिंग और डग्गामार वाहनों को कुन्दरकी थाने से पहले चकफज़लपुर मार्ग पकड़कर गूलर तिराहे की तरफ निकल रहे हैं। इस वैकल्पिक रास्ते पर अचानक बढ़े डग्गामार वाहनों की संख्या से गूलर तिराहे पर रोज़ाना जाम की स्थिति बन रही है। जाम की समस्या से स्थानीय लोगों, खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वैकल्पिक मार्गों पर भी चेकिंग व्यवस्था बढ़ाकर डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाई जाए। पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवा...