धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) अपर महामंत्री सह एआईआरएफ की वर्किंग कमेटी के सदस्य ज़्याऊद्दीन ने धनबाद शाखा वन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कि रेलवे बोर्ड के आदेश के तहत धनबाद मंडल में चेकिंग शाखा के सुपरवाइजर्स के अपग्रेडेशन का मामला विभागीय कार्रवाई की कमी के कारण अब तक लागू नहीं किया जा सका है। इससे बड़ी संख्या में चेकिंग के कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पाया है। इसके अतिरिक्त उन्हें उनके सीटीए के एरियर का भी भुगतान लंबित है। यह एरियर महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने पर सभी अन्य सभी भत्तों में 25 प्रतिशत वृद्धि कर दिए जाने के रेलवे बोर्ड के आदेश होनी है। इसे वर्तमान में लागू कर दिया गया लेकिन जनवरी से मई 2024 के सीटीए में हुई वृद्धि का अंतर का एरियर ...