जहानाबाद, जून 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधेनजर पिछले चौबीस घंटे के भीतर सड़क मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हर तरह के वाहनों को चेक किया। शराब के अलावा अन्य अवैध धंधा करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर थी। इस दौरान टेम्पो और बाइक सवार के वाहनों की जांच की गई। गड़बड़ी पाए जाने पर 76 हजार रुपए जुर्माने के रूप में राजस्व की वसूली की गई। इनके अलावा पुलिसकर्मियों ने कई वाहनों की जांच की। हर तरह के गाड़ियों के डिक्की की जांच की गयी। कई बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था तो कई वाहन चालकों के गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नहीं थे। रोको टोको एवं चेकिंग अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने बालू लदे एक हाइवा ट्रक और एक पिकअप वैन को भी जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...