प्रयागराज, सितम्बर 24 -- मंडल में एक से 20 सितंबर तक टिकट चेकिंग अभियान में 37,638 यात्रियों से 2,36,51,460 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 19,748 यात्रियों से 1,52,66,680 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 16,102 यात्रियों से 81,34,860 रुपये तथा अनबुक्ड लगेज के 1788 मामलों में 2,49,920 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसमें प्रयागराज जंक्शन पर 8,362 यात्रियों से 56,32,185 रुपये, छिवकी में 4,106 यात्रियों से 27,65,520 रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...