आगरा, सितम्बर 10 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिल जमा कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डोर टू डोर पहुंचकर बिल चेक किए। बकाया अधिक मिलने पर 31 लोगों के कनेक्शन काटे गए। आठ लोगों ने अपना बकाया बिल भी जमा किया। विद्युत विभाग के एसडीओ सुशील कुमार, जेई अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम बुधवार को फिरोजपुर गांव में पहुंची। यहां उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंचकर बिजली बिल की जानकारी ली। गांव में बिजली विभाग की टीम ने 60 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन चेक किए। 31 बिजली बिल बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान टीजीटू विजय गौड़, लाइनमैन अरविंद, जसवीर, हसन अख्तर, मनोज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...