रुडकी, मई 18 -- पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान 25 किलो प्रतिबंधित मांस व उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है। उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि रविवार तड़के खेड़ी शिकोहपुर मार्ग पर सोलानी पुल के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका तो बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से 25 किलो प्रतिबंधित मांस व उपकरण बरामद किए गए है। पुलिस ने फरार युवक की तलाश की। लेकिन सफलता नही । पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...