मेरठ, जुलाई 10 -- दिल्ली रेल मंडल के सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर बुधवार को रेलवे ने वाणिज्यिक निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और गुरजीत सिंह के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया। मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच रेलवे टीम ने तीन ट्रेनों नौचंदी एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी और दिल्ली-सहारनपुर सुपर फास्ट में चेकिंग की। वाणिज्य निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों ट्रेनों से 126 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। यात्रियों से 41 हजार 875 रुपये का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेनों से लेकर सिटी स्टेशन तक यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग दल में दीपक शुक्ला, जीपी मीणा, निधि सिंह, पूजा पांडेय, मनोज कुमार, रोहित सिंह, अतुल कुमार, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...