जहानाबाद, जुलाई 21 -- एक माह में निष्पादित किए गए 448 मामले सात लड़के - लड़कियां और 42 मोबाइल फोन किए गए बरामद जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले में अपराध पर नियंत्रण करने और विधि - व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों एवं कर्मियों को कई टास्क सौंपे गए हैं। खासकर थानों में दर्ज कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। अनुसंधान कर्ताओं को मामलों के निष्पादन के लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले एक माह में (16 जून से 16 जुलाई) जिले के थानों में 583 कांड दर्ज किए गए जिसमें 448 का निष्पादन किया गया। 16 जून को एसपी विनीत कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया था और उस दिन से 16 जुलाई तक किए गए कार्यों के आंकड़े से संबंधित उन्होंने यह जानकारी दी है। एसपी ने सोमवार को विस्तार से बताया कि उक्त एक मा...