मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर,संवाददाता। अध्यापकों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और एमडीएम आदि की जांच के लिए शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बीईओ और जिला समन्वयकों की टीम गठित कर विद्यालयों की क्रास चेकिंग कराया। औचक निरीक्षण में जिले के विभिन्न ब्लाकों में कुल 110 प्राथमिक, कंपोजिट, यूपीएस विद्यालयों की चेकिंग की गई। औचक निरीक्षण में कुल 10 अध्यापक, छह शिक्षामित्र और दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अध्यापकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही चेताया है कि संतोष जनक जवाब न मिलने पर गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी। बीएसए ने अध्यापकों को चेताया है कि विद्यालय समय से न आने वालों पर क...