जहानाबाद, सितम्बर 5 -- जहानाबाद। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कई वाहन सवार पकड़े गए। ऐसे लोगों से जुर्माने के रूप में 25 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि यातायात पुलिस के अलावा विभिन्न थानों की पुलिस ने सड़क मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था जिसमें कई लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े गए। ऐसे लोगों से फाइन लेकर आगे से यातायात नियम का पालन करने की नसीहत देकर उन्हें मुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...