महाराजगंज, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना ने वाहन चेकिंग में लापरवाही बरतने पर नगर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एसपी ने दो टूक में निर्देश दिया कि रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहनों की त्वरित जांच में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार की रात फरेंदा रोड पर एक तेज रफ्तार ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो महराजगंज की ओर आते देख एसपी ने पुलिस कर्मियों को तत्काल उस वाहन को रोकने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने नगर चौराहा पर वाहन को रोका। जांच पड़ताल के बाद स्कॉर्पियो को सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान मौके पर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता मौजूद नहीं थे। जांच में पता चला कि वह भोजन के लिए गए हुए थे, जबकि रात 10 ब...