रुडकी, जनवरी 15 -- नारसन, संवाददाता। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार रात गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी नारसन प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि बुधवार रात बुढपुर-ब्रह्मपुर तिराहे पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से 192 नशीली गोलियां ट्रामाडोल बरामद हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...