जहानाबाद, नवम्बर 16 -- जहानाबाद। पटना - गया रेलखंड में अनाधिकृत ढंग से ट्रेनों में सफर करने वालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान तेज हो गया है। चेकिंग बढ़ाई गई है। इसी क्रम में रेल पुलिस ने छह पुरुष यात्रियों की गिरफ्तारी की। पकड़ाए सभी पुरुष यात्री महिला डिब्बे में सवार थे। रेल पुलिस को सूचना मिली थी कि महिलाओं के डिब्बे में पुरुष अनाधिकृत रूप से सवार रहते हैं। महिलाएं खड़ी रहती हैं और पुरुषों का सीट पर कब्जा रहता है। शनिवार को जहानाबाद स्टेशन पर चेकिंग के दौरान छह व्यक्ति पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...