आगरा, नवम्बर 3 -- कस्बा में यातायात माह के तहत सीओ संदीप वर्मा ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सोमवार की शाम उन्होंने पटियाली पहुंचकर सबसे पहले थाने का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद इंस्पेक्टर लोकेश भाटी एवं पुलिस बल के साथ कस्बा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य बाजार में दुकानों के सामने अव्यवस्थित रूप से खड़ी बाइकों को देखकर दुकानदारों को चेतावनी दी। चेकिंग के दौरान उन्होंने चार बिना नंबर प्लेट वाले चार वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। सीओ संदीप वर्मा ने वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन दस्तावेजों की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी। उनहोंने पुलिस कर्मियों को साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...