आगरा, जून 28 -- जनपद में सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में शनिवार को अन्य वाहन चालकों के साथ ही पांच पुलिस कर्मियों के भी चालान किए गए। साथ ही आगामी समय में यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शनिवार को सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में गोरहा नहर पुल, बिलराम गेट चौराहा, मामों बाईपास, राजकोल्ड तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, कस्बा सोरों समेत अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग की गई। वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 157 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी पर पांच पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...