फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत विभागीय टीम ने हाई लाइन लॉस के तहत चयनित क्षेत्र में अभियान चला पांच घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। ये सभी कटिया डालकरचेारी कर रहे थे। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसी के तहत आसफाबाद विद्युत सब डिवीजन सक्सेस स्टोरी क्लस्टर एरिया में राजस्व वसूली के लिए मेगा डिस्कनेक्ट अभियान चलाया गया। बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ बिल न जमा करने पर उनके घरों के कनेक्शन काटे गए। अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...